छबड़ा (बारां). कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस यूथ ने छबड़ा विधानसभा में विरोध रैली निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. वहीं रैली के दौरान यूथ कांग्रेस की ओर से धरनावदा चौराहे पर पीएम मोदी और गृह मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. ज्ञापन में बताया गया है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच वार्ता के 10 दौर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.
कृषि कानून का विरोध करते हुए करीब 70 किसानों की मौत हो चुकी है. यूथ कांग्रेस का कहना है कि केंद्रीय भाजपा सरकार तीनों काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है. देश के अन्नदाता और खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- अलवरः शाहजहांपुर में कृषि कानूनों का विरोध कर रही महाराष्ट्र की सीताबाई कडवी की ठंड से मौत, जयपुर में चल रहा था इलाज
यूथ कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव के नेतृव में छबड़ा एसडीएम मनीषा तिवारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर किसान विरोधी बिल वापस लेने की मांग की गई है.