अटरू (बारां). थाना क्षेत्र के मूंडला बिसोती में आपसी विवाद के चलते आवेश में आकर छोटे भाई द्वारा कुल्हाड़ी से वार करके बड़े भाई की हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस द्वारा मृतक के पिता की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
थानाधिकारी रामकिशन गोदारा ने बताया की मुंडला बिसाती में झंवर सहरिया तथा उसके छोटे भाई सोनू उर्फ सुरेन्द्र के बीच आपसी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. इस बीच छोटे द्वारा बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला किया गया, जिससे झंवर सहरिया गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे स्थानीय डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- कोटा रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन 6 का समापन, बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और सोहेल खान भी रहे मौजूद
पुलिस द्वारा मृतक के पिता की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर अटरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. बाद में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.