अंता (बारां). मां की मौत का सदमा एक युवक पर इस कदर हावी हुआ कि उसने आत्महत्या करने की ठान ली. हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी 24 साल के विजय ने बुधवार को दायीं मुख्य नहर में छलांग भी लगा दी. लेकिन वक्त रहते एक युवक ने हिम्मत दिखाई और नहर में कूद कर विजय को बचा लिया.
पढ़ेंः जयपुर के स्थापना दिवस पर रंगोली बनाकर दिया कोरोना जागरूकता का संदेश
दरअसल विजय नामक युवक की मां का बुधवार को ही दाह संस्कार हुआ था. मां को खोने के गम से आहत होकर युवक ने दायीं मुख्य नहर में छलांग लगा दी. जिसे बाद में बचा लिया गया. नहर में डूबने से युवक के पेट मे पानी भर गया था जिसे उल्टा करके निकाला गया.
पढ़ेंः बारां: शराब के पैसों को लेक हुए विवाद में युवक की हत्या, परिजनों ने नेशनल हाईवे किया जाम
नहर में युवक के कूदने के बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर एक युवक की सहायता से डूबते हुए युवक की जान बचाई. कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि युवक के नहर में कूदने की सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंच कर युवक को सकुशल नहर से बाहर निकाला गया.
दायीं मुख्य नहर में मिला युवक का शव
अंता (बारां). दायीं मुख्य नहर में लिसाड़ी के पास 34 साल के युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला. शव की शिनाख्त कंसुआ कोटा निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस की ओर से शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.
पढ़ेंः बानसूर पुलिस ने 40 नकली गीजर के साथ दुकानदार को किया गिरफ्तार
कार्यवाहक थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि लिसाड़ी के पास दायीं मुख्य नहर में युवक के शव तैरने की सूचना मिली थी. जिस पर दायीं मुख्य नहर पहुंच कर युवक के शव को नहर से बाहर निकाला गया. बाद में उसकी शिनाख्त कंसुआ निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई.
पढ़ेंः कंटेनर की चपेट में आया स्कूटी सवार युवक...बाल-बाल बची जान
युवक कैथून से निकलने वाली नहर में बाइक से गिर कर सोमवार को डूब गया था. जिसका शव बुधवार को लिसाड़ी के पास नहर में तैरता हुआ मिला है. जिसे नगर पालिका के वाहन के सहयोग से मोर्चरी में रखवाया गया. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा.