ETV Bharat / state

Accident in Baran: मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत, चार घायल - Rajasthan Hindi News

बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो (Woman Died in Baran) गई. जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. घायलों का उपचार जारी है.

Woman Died in Baran
कोतवाली थाना बारां
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:02 AM IST

बारां. जिले में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार देर रात की है. जब सहरिया परिवार घर के भीतर सो रहा था, तभी अचानक से टिन शेड वाले मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना में सुगना बाई नाम की महिला इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चिकित्सकों ने कोटा रेफर किया है, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के चलते मकान के पिछले से की मिट्टी बैठ गई थी संभवतः इसी के चलते मकान की दीवार ढह गई.

पढ़ें: भरतपुर : कामां में मकान का छज्जा गिरने से बालक की मौत, महिला जख्मी

सहरिया परिवार के साथ हुई इस घटना के बाद जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता एसपी कल्याणमल मीणा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उचित आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. वहीं घटना के बाद से मृतका सुगना बाई के बच्चों का हाल बेहाल है, इस गरीब परिवार के ऊपर छत छिन चुकी है,अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

बारां. जिले में बीते 3 दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. बारां शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी कॉलोनी में एक टीनशेड किए मकान की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गई है. घटना शुक्रवार देर रात की है. जब सहरिया परिवार घर के भीतर सो रहा था, तभी अचानक से टिन शेड वाले मकान का पिछला हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा. दीवार गिरने से घर के अंदर सो रहे सभी 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना में सुगना बाई नाम की महिला इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चिकित्सकों ने कोटा रेफर किया है, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जानकारी के मुताबिक लगातार बारिश के चलते मकान के पिछले से की मिट्टी बैठ गई थी संभवतः इसी के चलते मकान की दीवार ढह गई.

पढ़ें: भरतपुर : कामां में मकान का छज्जा गिरने से बालक की मौत, महिला जख्मी

सहरिया परिवार के साथ हुई इस घटना के बाद जिला कलेक्टर नरेन्द्र गुप्ता एसपी कल्याणमल मीणा, एसडीएम दिव्यांशु शर्मा समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से उचित आर्थिक मदद का आश्वासन दिया. वहीं घटना के बाद से मृतका सुगना बाई के बच्चों का हाल बेहाल है, इस गरीब परिवार के ऊपर छत छिन चुकी है,अब यह परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.