अंता (बारां). जिले के अंता में अमेरिकन डॉलर के नाम पर चांदी के नकली सिक्के थमाकर ठगी करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि मध्यप्रदेश की रहने वाली एक महिला ने अमेरिकन डॉलर के नाम पर नकली चांदी के 20 सिक्के देकर एक बुजुर्ग के साथ 14 हजार रुपये की ठगी की गई थी. इस पर पीड़ित शफी ने गुरुवार को थाने में मामला दर्ज कराया था.
पढ़ें: झुंझुनू: सिंघाना सर्किल पर दुकानदार से मारपीट के मामले में ग्रामीणों का प्रदर्शन, 3 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित शफी मोहम्मद ने बताया कि रास्ते में उसे एक महिला मोतियों का हार बेचते हुए मिली. इस दौरान महिला ने कहा कि उसके पास अमेरिकन डॉलर है. उसने 14 हजार रुपये में 20 नकली चांदी के सिक्के दिए. उन्हें बाद में चेक कराया गया तो वो नकली निकले. इस मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.
पढ़ें: पालीः IOC पाइप लाइन से तेल चोरी में खुल रही नई परतें...एक और थानाध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध
डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि अंता निवासी शफी मोहम्मद ने ठगी के मामले में मध्यप्रदेश की एक महिला को गिरफ्तार किया है. उससे अन्य मामलों में खुलासे को लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है.