अंता (बारां). जिले के रूपपुरा और काशीपुरा गांव को नव सृजित नागदा ग्राम पंचायत में शामिल किए जाने के मामले को लेकर गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि नागदा ग्राम पंचायत इन गांवों से लगभग 16 किलोमीटर दूर है, जिसको लेकर ग्रामीणों की ओर से पहले भी विरोध जताया जा चुका है.
बावजूद इसके कोई निर्णय प्रशासन की ओर से नहीं होने पर ग्रामीणों द्वारा एक जुट होकर मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. वहीं, चुनावी बिसात बिछाने को लेकर सरपंच प्रत्याशी भी दोनों गांवों में बार-बार चक्कर काटते नजर आ रहे हैं. जिनके द्वारा भी ग्रामवासियों को समझाने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन उन्हें भी मायूसी ही हाथ लग रही है.
पढ़ें: सिरोही: शिवगंज पंचायत समिति के 14 ग्राम पंचायत में मतदान जारी, वोटरों में उत्साह
ग्रामीणों का कहना है कि जब से पंचायतों में फेरबदल किया गया है तब से हम विरोध कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और अब हम मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं. साथ ही उनका कहना है कि गांव का कोई भी मतदाता मतदान का प्रयोग नहीं करेगा.
अंता में कोरोना की रोकथाम को लेकर कस्बे में लगाया गया जनता कर्फ्यू...
जिले के अंता कस्बे में कोरोना के बढ़ते कदम को देखते हुए जिला कलेक्टर इंद्र सिंह राव के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन की ओर से जनता कर्फ्यू लगाया गया है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अब हर रविवार को आगामी आदेश तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा.