छबड़ा (बारां). छबड़ा से होकर गुजरने वाले छबड़ा-कुभराज मार्ग पर सोमवार देर शाम बाइक सवार दंपत्ति को बचाने के प्रयास में पुलिया से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली टकरा गई और अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. चालक को पुलिस और ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने नदी से ड्राइवर को सकुशल निकाल लिया गया. और एकाएक हड़-बड़ाहट में बाइक के साथ घिसट कर घायल हुए बाइक सवार दंपत्ति को उपचार के लिए छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. गनीमत तो यह रही कि एकाएक हुए हादसे में कोई जान माल की हानि नहीं हुई और किसी के भी गंभीर चोट नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें: बारां: छबड़ा में थ्रेसर और मारुति में टक्कर, तीन लोग घायल
वहीं शाम को अंधेरा हो जाने के चलते ट्रैक्टर-ट्रॉली को सुबह ही नदी से निकाला जाएगा. गनीमत तो यह रही कि देर शाम एकाएक हुए हादसे में कोई जान-माल की हानि नहीं हुई और किसी के भी गंभीर चोट नहीं लगी है.
36 घंटे जलापूर्ति रहेगी बाधित
कोटा में जलदाय विभाग ने सात इलाकों में पेयजल सप्लाई का शट डाउन लिया है. यह शट डाउन लगभग 36 घंटे चलेगा. ऐसे में शाम को जाकर प्रभावित 7 इलाकों के लोगों को पीने का पानी मिल पाएगा.
बता दें करीब 50,000 आबादी 36 घंटे के पेयजल संकट से प्रभावित है. पानी का शटडाउन सोमवार सुबह 11:30 बजे शुरू हुआ है. यह शटडाउन नगर विकास न्यास के द्वारा शहर के कोटा झालावाड़ रोड स्थित अनंतपुरा तिराहे पर चल रहे, फ्लाईओवर निर्माण कार्य के पिलर के बीच 800 एमएम की पाइप लाइन आ जाने के कारण उस लाइन को नगर विकास न्यास में शिफ्ट कर दिया है.
यह भी पढ़ें: युवक को नग्न कर पीटने के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जलदाय विभाग की पाइप लाइन से उसका इंटरकनेक्शन करने के लिए यह शटडाउन लिया गया है. उसके बारे में नगर विकास न्यास के अधिशासी अभियंता सुनील शर्मा ने बताया कि यह पाइप लाइन 800 एमएम की अकेलगढ़ वाटर फिल्टर प्लांट से रानपुर को जा रही है. शर्मा ने बताया कि पाइप लाइन का इंटरकनेक्शन का काम पूरी रात चला और मंगलवार शाम तक इस काम को कंप्लीट कर लिया जाएगा. शाम तक प्रभावित इलाकों के लोगों को पेयजल सप्लाई दी जाएगी.
पैदल मार्च कर सम्भागीय आयुक्त कार्यालय पर धरना
कोटा शहर में राजस्थान पटवार संघ ने राज्य सरकार के खिलाफ संभागीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया है. इसके पहले राजस्थान पटवार संघ ने शहर के विज्ञाननगर छत्रपुरा पटवार संघ कार्यालय से संभागीय आयुक्त कार्यालय तक करीब 5 किलोमीटर पैदल मार्च करते हुए आक्रोश रैली निकाली. राजस्थान पटवार संघ ने संभागीय कार्यालय पर धरना प्रदर्शन और रैली पटवारियों को राजस्थान सरकार से 36 सौ रुपए ग्रेड पे दिलवाने की मांग करते हुए आयोजित की.
यह भी पढ़ें: एसीबी ने 565 पेज के चालान मेंं पेश किया निलंबित आईएएस इंद्र सिंह राव का काला चिट्ठा
राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर 28 फरवरी तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो राजस्थान पटवार संघ की उच्च स्तरीय समिति की बैठक आयोजित होगी और उसमें आगामी दिनों में उग्र आंदोलन राजस्थान सरकार के खिलाफ करने का फैसला किया जाएगा. अपनी मांग और चेतावनी भरा ज्ञापन राजस्थान पटवार संघ के पदाधिकारियों ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरना देने के बाद मुख्यमंत्री के नाम संभागीय आयुक्त को दिया.