अंता (बारां). अपने परिजनों के साथ महादेव मंदिर पर पूजा करने के लिए आए तीन बच्चे नहाते समय नदी में डूब गए. बच्चों के नदी में डूब जाने की खबर के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
वहीं, अपने स्तर पर ग्रामीणों द्वारा नदी में बालकों की तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बाद में पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर रेस्क्यू शुरू किया.
पढ़ें : गोल्ड मेडलिस्ट कृष्णा नागर ने उठाया जंगल सफारी का लुत्फ, ETV BHARAT से साझा की संघर्ष की कहानी
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैगनी निवासी भरत राज अपनी दो बालिकाओं सहित धर्मराज के 14 वर्षीय बालक को आसन के महादेव मंदिर पर दर्शन कराने लाया था. जहां परवन नदी में नहाते समय तीनों बच्चे पानी में डूब गए.
जिनको ग्रामीणों के सहयोग से ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया और फिर SDRF ने रेस्क्यू शुरू किया. फिलहाल, नदी में डूबे बच्चों को ढूंढने का रेस्क्यू अंधेरा होने के कारण बंद कर दिया गया है और SDRF की टीम को कोई सफलता नहीं मिली है. अब कल यानी सोमवार को एक बार फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जाएगा.