बारां. जिले में बढ़ती चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस ही कड़ी में शाहबाद रोड पर अज्ञात चोरों ने एक फार्म हाउस में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. यहां पर रखे कूलर पंखे सहित जनरेटर की तांबे की वायरिंग को चोर चुराकर ले गए हैं. घटना की जानकारी फार्म हाउस मालिक द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं फार्म हाउस के मालिक ने बताया कि रात के समय चोरों ने फार्म हाउस का दरवाजा तोड़ा और अंदर घुसकर रखे सामान चुरा कर ले गए.वहीं फार्म के मालिक ने बताया कि यह चोरी पहली बार नहीं हुई है, बल्कि इससे पहले भी दो तीन बार चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.इससे पूर्व चोर यहां से वाहनों सहित कई अन्य सामानों की चोरी कर चुके है. लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक चोरों की गिरफ्तारी और चोरी के सामान की बरामदगी की नहीं की जा सकी है.