बारां. जिले के सब्जी मंडी स्थित फुटकर बाजार में हो रही अवैध पार्किंग के चलते गरीब फुटकर विक्रेताओं को खासी दिक्कतें पेश आ रही हैं. आलम यह है कि उनके सामने अब रोजी रोटी का संकट गहराने लगा है. वहीं, जब यहां बैठने वाली गरीब महिलाओं ने कोतवाली थाने में अवैध पार्किंग की शिकायत की तो पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की. ऐसे में अब बाजार के बीचों बीच हो रही अवैध पार्किंग के कारण यहां धंधा पूरी तरह से ठप पड़ गया है.
उक्त अवैध पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए पूर्व में नगर परिषद की ओर से लाखों रुपए की लागत से पास में स्थित जमीन पर पार्किंग बनाई गई, लेकिन वहां जमीन विवाद के चलते पार्किंग पर ताला लटका हुआ है. नगर परिषद के अतिक्रमण प्रभारी नरसीलाल स्वामी ने बताया कि जहां नगर परिषद ने पार्किंग बनाई है, उस जमीन को कोतवाली पुलिस उनका बता रही है.
इसे भी पढ़ें - हेरिटेज निगम, यातायात पुलिस और कमिश्नरेट पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन, अवैध पार्किंग और अतिक्रमण हटाया
उन्होंने कहा कि सोमवार को कोतवाली पुलिस से बात करके जमीन के कागज देखे जाएंगे. यदि जमीन उनकी निकली तो भी कोतवाली पुलिस से निवेदन करेगें कि त्योहारी सीजन में पार्किंग का ताला खोल दें, ताकी फुटकर विक्रेताओं को परेशानी न हो. गौरतलब है कि सब्जी मंडी क्षेत्र में बड़ी संख्या में फुटकर विक्रेता के रूप महिलाएं व पुरुष दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. ऐसे में सैकड़ों गरीब परिवारों पर रोजी रोटी का संकट गहरा रहा है.