छबड़ा (बारां). कोटा बीना रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बदमाशों की तरफ से आए दिन ऐसी लूट की घटनाएं होती रहती है. वहीं रेलवे पुलिस की ओर से भी घटना के बाद भी आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टा घटना को छिपाए रहते है. मीडिया कर्मियों ने सुरक्षा प्रभारी से बात की तो सुरक्षा प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना को बताने से इनकार करते रहे, और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
बता दें कि बीती शाम शुक्रवार को बीना कोटा ट्रेन में तीन अज्ञात लुटेरों ने कवाई निवासी मामा भांजे से उनके बैग में रखे जेवर के डिब्बे को चोरी कर छबड़ा के समीप चाचौड़ा फाटक के गेट नम्बर 72 पर चलती ट्रेन से कूद भाग गए. वहीं एक बदमाश को पीड़ित भांजे ललित शर्मा ने छबड़ा रेलवे स्टेशन पर पहचान लिया और आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था और दूसरे आरोपी को रात के समय छबड़ा चिकित्सालय में उपचार कराने के दौरान हिरासत में लिया गया.
पढ़ेंः बारां: छबड़ा में पुलिस की तत्परता से रूका 15 साल की लड़की का बाल विवाह
उल्लेखनीय है कि कोटा बीना रेलवे लाइन और धरनावदा रुठियाई के बीच चलती ट्रेनों में कंजर और पारदी युवकों की ओर से आये दिन यात्रियों के साथ लूटपाट, मारपीट और समान चोरी की घटनाएं होती रहती है. कवाई सालपुरा निवासी पीड़ित ललित शर्मा ओर उसके मामा ने बताया कि वो लोग म0 प्र0 गुना से शादी से लौट रहे थे और बीना कोटा पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए उसी ट्रेन में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने बैग की चेन खोल कर उसमे से रखे गहनों के डिब्बे को लेकर चलती ट्रेन से कूद गए. एक बदमाश को पीड़ित ललित शर्मा ने पहचान लिया जो भागने की कोशिश कर रहा था. ललित शर्मा ने बताया कि बैग के डिब्बे में दुल्हन के मंगलसूत्र ओर सोने का हार थे.