ETV Bharat / state

बारां: चलती ट्रेन में लूट की वारदात को दिया अंजाम, आरोपी गिरफ्तार - बारां में ट्रेन में लूट

बारां के छबड़ा में चलती ट्रेन से कुछ बदमाशों ने दो यात्रियों के बैग से सोने के जेवर लूट कर फरार हो गए. लेकिन पीड़ित युवक ने एक आरोपी को पहचान लिया और जिस वजह से चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

rajasthan news, राजस्थान की न्यूज, बारां में ट्रेन में लूट, Robbed in the train in Baran
ट्रेन में लूट की वारदात
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 2:44 PM IST

छबड़ा (बारां). कोटा बीना रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बदमाशों की तरफ से आए दिन ऐसी लूट की घटनाएं होती रहती है. वहीं रेलवे पुलिस की ओर से भी घटना के बाद भी आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टा घटना को छिपाए रहते है. मीडिया कर्मियों ने सुरक्षा प्रभारी से बात की तो सुरक्षा प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना को बताने से इनकार करते रहे, और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ट्रेन में लूट की वारदात

बता दें कि बीती शाम शुक्रवार को बीना कोटा ट्रेन में तीन अज्ञात लुटेरों ने कवाई निवासी मामा भांजे से उनके बैग में रखे जेवर के डिब्बे को चोरी कर छबड़ा के समीप चाचौड़ा फाटक के गेट नम्बर 72 पर चलती ट्रेन से कूद भाग गए. वहीं एक बदमाश को पीड़ित भांजे ललित शर्मा ने छबड़ा रेलवे स्टेशन पर पहचान लिया और आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था और दूसरे आरोपी को रात के समय छबड़ा चिकित्सालय में उपचार कराने के दौरान हिरासत में लिया गया.

पढ़ेंः बारां: छबड़ा में पुलिस की तत्परता से रूका 15 साल की लड़की का बाल विवाह

उल्लेखनीय है कि कोटा बीना रेलवे लाइन और धरनावदा रुठियाई के बीच चलती ट्रेनों में कंजर और पारदी युवकों की ओर से आये दिन यात्रियों के साथ लूटपाट, मारपीट और समान चोरी की घटनाएं होती रहती है. कवाई सालपुरा निवासी पीड़ित ललित शर्मा ओर उसके मामा ने बताया कि वो लोग म0 प्र0 गुना से शादी से लौट रहे थे और बीना कोटा पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए उसी ट्रेन में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने बैग की चेन खोल कर उसमे से रखे गहनों के डिब्बे को लेकर चलती ट्रेन से कूद गए. एक बदमाश को पीड़ित ललित शर्मा ने पहचान लिया जो भागने की कोशिश कर रहा था. ललित शर्मा ने बताया कि बैग के डिब्बे में दुल्हन के मंगलसूत्र ओर सोने का हार थे.

छबड़ा (बारां). कोटा बीना रेलवे लाइन पर चलती ट्रेन में अज्ञात बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बदमाशों की तरफ से आए दिन ऐसी लूट की घटनाएं होती रहती है. वहीं रेलवे पुलिस की ओर से भी घटना के बाद भी आरोपियों को पकड़ना तो दूर उल्टा घटना को छिपाए रहते है. मीडिया कर्मियों ने सुरक्षा प्रभारी से बात की तो सुरक्षा प्रभारी और अन्य स्टाफ घटना को बताने से इनकार करते रहे, और कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया.

ट्रेन में लूट की वारदात

बता दें कि बीती शाम शुक्रवार को बीना कोटा ट्रेन में तीन अज्ञात लुटेरों ने कवाई निवासी मामा भांजे से उनके बैग में रखे जेवर के डिब्बे को चोरी कर छबड़ा के समीप चाचौड़ा फाटक के गेट नम्बर 72 पर चलती ट्रेन से कूद भाग गए. वहीं एक बदमाश को पीड़ित भांजे ललित शर्मा ने छबड़ा रेलवे स्टेशन पर पहचान लिया और आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के कुछ देर बाद ही एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था और दूसरे आरोपी को रात के समय छबड़ा चिकित्सालय में उपचार कराने के दौरान हिरासत में लिया गया.

पढ़ेंः बारां: छबड़ा में पुलिस की तत्परता से रूका 15 साल की लड़की का बाल विवाह

उल्लेखनीय है कि कोटा बीना रेलवे लाइन और धरनावदा रुठियाई के बीच चलती ट्रेनों में कंजर और पारदी युवकों की ओर से आये दिन यात्रियों के साथ लूटपाट, मारपीट और समान चोरी की घटनाएं होती रहती है. कवाई सालपुरा निवासी पीड़ित ललित शर्मा ओर उसके मामा ने बताया कि वो लोग म0 प्र0 गुना से शादी से लौट रहे थे और बीना कोटा पैसेंजर पैसेंजर ट्रेन में सवार हुए उसी ट्रेन में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने बैग की चेन खोल कर उसमे से रखे गहनों के डिब्बे को लेकर चलती ट्रेन से कूद गए. एक बदमाश को पीड़ित ललित शर्मा ने पहचान लिया जो भागने की कोशिश कर रहा था. ललित शर्मा ने बताया कि बैग के डिब्बे में दुल्हन के मंगलसूत्र ओर सोने का हार थे.

Intro:छबड़ा(बारां)कोटा बीना रेलवे लाइन पर चलती ट्रैनो मे अज्ञात बदमाशो द्वारा आये दिन पैसेंजर यात्रियों के साथ लूटपाट व उनके समान चोरी  की घटना होने का सिलसिला नही थम रहा है ,तो वही रेलवे पुलिस  द्वारा घटना के बाद भी आरोपीयो को पकड़ना तो दूर उल्टे घटना को छिपाए रहती है
Body:


एंकर- कोटा बीना रेलवे लाइन पर चलती ट्रैनो मे अज्ञात बदमाशो द्वारा आये दिन पैसेंजर यात्रियों के साथ लूटपाट व उनके समान चोरी  की घटना होने का सिलसिला नही थम रहा है ,तो वही रेलवे पुलिस  द्वारा घटना के बाद भी आरोपीयो को पकड़ना तो दूर उल्टे घटना को छिपाए रहती है ,ऐसा ही कुछ उदाहरण कल शाम  छबड़ा रेलवे स्टेशन चौकी पर देखने को मिला , लूट की घटना की जानकारी लेने को लेकर जब 

 मीडिया कर्मियों  ने सुरक्षा प्रभारी से बात की तो सुरक्षा प्रभारी  व अन्य स्टाफ घटना को बताने से इनकार करते रहे, व कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से मना कर दिया,


बीती शाम कल  बीना कोटा ट्रेन में तीन अज्ञात लुटेरों ने 

, गुना से शादी कर के लोट रहे कवाई निवासी   मामा भांजे दो युवको के  पास उनके  बेग में  रखे जेवर के डिब्बे को चोरी कर छबड़ा के समीप चाचौड़ा फाटक के गेट नम्बर 72 पर चलती ट्रेन से कूद  भाग गए ,तो वही 

 एक बदमाश को पीड़ित  भांजे ललित शर्मा ने छबड़ा रेलवे स्टेशन पर पहचान लिया और आरपीएफ पुलिस के हवाले कर दिया गया,

 रेलवे पुलिस की कार्यशैली हमेशा ही संदेह के घेरे में रहती है ,, जबकि घटना के कुछ देर बाद ही  एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था तथा दूसरे आरोपी को रात्रि के समय छबड़ा चिकित्सालय में उपचार कराने के दौरान हिरासत में  लिया गया है फिर भी रेलवे पुलिस कैमरे के सामने आने से बचती रही ,

  उल्लेखनीय है कि कोटा बीना रेलवे लाइन व धरनावदा रुठियाई के बीच चलती ट्रेनों में कंजर व पारदी युवकों द्वारा आये दिन पैसेंजर यात्रियों के साथ लूटपाट मारपीट व उनके समान चोरी की घटनाएं होती रहती है लेकिन रेलवे पुलिस की निष्क्रियता के चलते पैसेंजर यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है,

 कवाई सालपुरा निवासी पीड़ित ललित शर्मा ओर उसके मामा ने बताया कि वो लोग म0 प्र0 गुना से शादी करके बीना कोटा पैसेंजर पैसेंजर ट्रैन में रवाना हुए उसी ट्रैन में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने बेग की चेन खोल कर उसमे से रखे डिब्ब्वे को लेकर चलती ट्रेन में कूद गए ।ओर एक बदमाश को पीड़ित ललित शर्मा ने पहचान लिया जो भागने की कोशिश कर रहा था। वही ललित शर्मा ने बताया कि बेग के डिब्बे में दुल्हन के मंगलसूत्र ओर सोने का हार ओर फैंसी आयटम मोजूद था।


बाइट ,पीड़ित ललित शर्मा कवाई,


Mahesh gour chhabraConclusion:कवाई सालपुरा निवासी पीड़ित ललित शर्मा ओर उसके मामा ने बताया कि वो लोग म0 प्र0 गुना से शादी करके बीना कोटा पैसेंजर पैसेंजर ट्रैन में रवाना हुए उसी ट्रैन में पहले से ही बैठे तीन बदमाशों ने बेग की चेन खोल कर उसमे से रखे डिब्ब्वे को लेकर चलती ट्रेन में कूद गए ।ओर एक बदमाश को पीड़ित ललित शर्मा ने पहचान लिया जो भागने की कोशिश कर रहा था। वही ललित शर्मा ने बताया कि बेग के डिब्बे में दुल्हन के मंगलसूत्र ओर सोने का हार ओर फैंसी आयटम मोजूद था। 


बाइट ,पीड़ित ललित शर्मा कवाई,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.