अंता (बारां). जिले के अंता में मुख्य नहर के पास सांगोद रोड पर नगर पालिका की ओर से शहर में निकलने वाली गंदगी को लंबे समय से डाला जा रहा है. जिससे इस मार्ग पर गंदगी के ढेर जमा हो गए हैं. जिसके बाद रोड के किनारे गंदगी फैली रहने से इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है.
बता दें कि इस मार्ग से सांगोद सहित अधिक संख्या में अन्य गांव भी जुड़े हुए हैं. वहीं सोरसन अभ्यारण्य क्षेत्र और प्रसिध्द ब्राह्मणी माता का मंदिर होने के कारण रात दिन बड़ी संख्या में लोगों की वहां पर आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में इस दुर्गंध भरे मार्ग से गुजरना वाहन चालकों सहित राहगीरों को भारी पड़ रहा है. साथ ही इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई है.
जिसके बावजूद इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है. इससे कस्बे के सौन्दर्यकरण पर तो विपरीत प्रभाव पड़ ही रहा है. साथ ही इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है.
पढ़ें: अजमेर कलेक्टर ने लिया JLN अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा, परिजनों से भी की बात
वहीं आस पास के गांवों के लोगों को रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए रोजाना कस्बे में आना जाना पड़ता है, जो इस गंदगी को लेकर रोजाना पालिका प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं. जिसके बाद इसका स्थाई समाधान निकलता हुआ फिलहाल नजर नहीं आ रहा है.
बारां में कोरोना पॉजिटिव कांग्रेसी नेता ने थाने पर दिया धरना...
बारां के एक कांग्रेसी नेता ने अपने ही पार्टी के नेता के खिलाफ थाने में अपने साथियों के साथ प्रदर्शन किया. लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये हो गई कि ये युवा नेता कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्होंने नियमों को ताक पर रखकर सबकी जान खतरे में डाल दी.