बारां. जिले के छबड़ा के राजकीय महाविद्यालय में छात्रों ने व्याख्याता और स्टाफ लगाने की मांग को लेकर सोमवार से अनशन शुरू कर दिया है. छात्रों का कहना है कि स्टाफ की कमी के चलते अध्यापन कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है.
बता दें कि छबड़ा में चार साल पहले राजकीय महाविद्यालय खोला गया था. लेकिन सुविधाओं का अभाव होने के कारण छात्र परेशान नजर आ रहे हैं. छात्रों की ओर से स्टाफ लगाने की मांग को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है. परन्तु इस समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है.
पढ़ेंः बारां के अटरू में 5 लड़कों ने दलित लड़की से किया गैंगरेप, मामला दर्ज
छात्र नेताओं का कहना है कि काॅलेज में व्याख्याता और स्टाफ की कमी चल रही है. जिसके कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है. ऐसे में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में भवन का अभाव है. मात्र एक कमरे में महाविद्यालय चल रहा है. इसी तरह महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताओं की कोई व्यवस्था नही है. कई बार व्यवस्थाओं को लेकर ज्ञापन और धरने भी दिए जा चुके हैं. लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण मजबूर होकर छात्रों को अनशन पर बैठना पड़ा है.