ETV Bharat / state

संतुलन खोकर पुलिया से नीचे गिरी तेज रफ्तार बाइक, चालक की मौत - सड़क हादसा बांरा न्यूज

राजपुर मुड़ियर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पुलिया से नीचे गिर गई. राहगीरों ने घटना की जानकारी शाहबाद पुलिस को दी. शव को शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

Road accident baran news, सड़क हादसा बांरा न्यूज
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:02 AM IST

शाहबाद (बांरा). शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर मुड़ियर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, राहगीरों ने घटना की जानकारी शाहबाद पुलिस को दी, मौके पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पहुंचे और मृतक के शव को शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

संतुलन बिगड़ने से पुलिया के नीचे गिरी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल

जानकारी के अनुसार दिनेश भील पुत्र कालू भील उम्र 25 वर्ष निवासी करियादह​ ससुराल आमखोह से गांव करियादह मध्य प्रदेश जा रहा था​ मुड़ियर पुलिया के पास​ तेज​ रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक के शव को शाहबाद चिकित्सालय में​ मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में आग लगने से 600 मण कड़बी जलकर राख

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का साला​ बृजेश भील​ आमखोह निवासी शाहबाद चिकित्सालय पहुंचे​ तब मृतक की​ शिनाख्त हुई​. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई.

शाहबाद (बांरा). शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर मुड़ियर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, राहगीरों ने घटना की जानकारी शाहबाद पुलिस को दी, मौके पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पहुंचे और मृतक के शव को शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

संतुलन बिगड़ने से पुलिया के नीचे गिरी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल

जानकारी के अनुसार दिनेश भील पुत्र कालू भील उम्र 25 वर्ष निवासी करियादह​ ससुराल आमखोह से गांव करियादह मध्य प्रदेश जा रहा था​ मुड़ियर पुलिया के पास​ तेज​ रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक के शव को शाहबाद चिकित्सालय में​ मोर्चरी में रखवा दिया.

पढ़ें- अलवर के बहरोड़ में आग लगने से 600 मण कड़बी जलकर राख

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का साला​ बृजेश भील​ आमखोह निवासी शाहबाद चिकित्सालय पहुंचे​ तब मृतक की​ शिनाख्त हुई​. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई.

Intro:शाहबाद( बारा )
शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर मुड़ियर मार्ग पर असंतुलित होकर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पुलिया से गिरी,युवक की घटनास्थल पर हुई मौत।Body:शाहबाद पुलिस थाना क्षेत्र के राजपुर मुड़ियर सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल पुलिया से नीचे गिर गई, जिसमें चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई, राहगीरों ने घटना की जानकारी शाहबाद पुलिस को दी, मौके पर हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश पहुंचे,और मृतक के शव को शाहबाद अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार दिनेश भील पुत्र कालू भील उम्र 25 वर्ष निवासी करियादह​ ससुराल आमखोह से गांव करियादह मध्य प्रदेश जा रहा था​ मुड़ियर पुलिया के पास​ तेज​ रफ्तार मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे गिर गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई मृतक के शव को शाहबाद चिकित्सालय में​ मोर्चरी में रखवा दिया । Conclusion:घटना की जानकारी मिलते ही मृतक का साला​ बृजेश भील​ आमखोह निवासी शाहबाद चिकित्सालय पहुंचे​ तब मृतक की​ शिनाख्त हुई​ परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा,फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई।

बाईट:- ओमप्रकाश हैड कांस्टेबल शाहबाद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.