अंता (बारां). सोरसन ब्रह्माणी माताजी इन दिनों पर्यटन स्थल बना हुआ है. छुट्टी के दिनों में यहां पर पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही रहती है. यहां पर स्थित झरने के बहते पानी के नजारे को देखकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. ऐसे में इस झरने मे स्नान करते हुए युवक अठखेलियाँ करते हुए नजर आते है.
यह भी पढ़ें: पेशी के लिए लाया गया आरोपी फरार, एक घंटे के बाद मिला
वहीं दूसरी ओर सोरसन अभ्यारण क्षेत्र में विचरण करते हिरणों के नजारे को देखकर यहां आने वाले लोग रोमांचित हो उठते हैं. ब्रम्हाणी माताजी मंदिर इसलिए भी खास है क्योंकि यहां पर देवी की पीठ पूजी जाती है. यहां पर वर्षों से अखंड ज्योत कायम है.
लोगों की ऐसी मान्यता है कि माता के दर्शन करने से कष्टों का निवारण होता है. सोरसन ब्राह्मणी माता स्थान की ख्याति दिनों दिन बड़ रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देकर इस स्थान के विकास के लिए योगदान करना चाहिए.