अंता (बारां). प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन हर संभव कोशिश करने में जुटा हुआ है. सकरार और प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. लेकिन जिले में अंता की थोक सब्जी मंडी में इन निर्देशों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां रोज फुटकर व्यापारियों और आमजन का जमघट लगा रहता है.
पुलिस भी दिखी बेअसर-
यहां लगाये गए पुलिस जाब्ते का भी कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि मंडी प्रशासन ने सोशल डिस्टेंस को लेकर माइक से मुनादी करवा रहा है. इसके बावजूद भी थोक मंडी में लोग इसका पालन करते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं. सवेरे-सवेरे थोक सब्जी मंडी में लोगों का जमघट सा लग जाता है. लोग एक दूसरे से सटे हुए खड़े रहते हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: आदिवासी परिवार सैकड़ों सालों से कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
लोगों में दिखा जागरुकता का आभाव-
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भी आमजन गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं. जिसके कारण लोग सरकार और प्रशासन के निर्देशों को नजर अंदाज कर सब्जी मंडी में भीड़ लगा रहे हैं. ऐसे में थोक सब्जी मंडी में सिर्फ फुटकर व्यापारियों को ही प्रवेश दिया जाना चाहिए. तभी जाकर सोशल डिस्टेंस का पालन सम्भव हो सकता है. वरना रोजाना इसी तरह से थोक सब्जी मंडी में भीड़ का जमावड़ा लगा रहेगा.