अंता(बारां). सुता बालाजी धाम पर बन रहे शनिदेव मन्दिर को लेकर रातड़िया से सुता बालाजी तक कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें साधुओं की ओर से अखाड़ा भी निकाला गया जिसमें हैरतंगेज करतबों का प्रदर्शन किया गया.
बाबा बालक दास महाराज ने बताया कि 11 दिसम्बर से 17 दिसंबर तक चलने वाले सुता बालाजी मंदिर धाम पर शनिदेव पंचकुंडीय यज्ञ को लेकर बुधवार को साधु संतों के आशीर्वाद से रातड़िया ग्राम से सुता बालाजी धाम तक कलशयात्रा के साथ अखाड़ा निकाला गया. जिसमें अलग अलग जगह से आये संतो ने प्रदर्शन किया और हैरतंगेज करतब दिखाए.
पढ़ेंः प्रदेश के 12 जिलों में लागू होगा आर्थिक आधार पर पिछड़ों के लिए 10 फीसदी आरक्षण
वहीं, कलशयात्रा में महिलाओं सहित पुरूष और बच्चे मौजूद रहे। बाद में शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा कर मूर्ति स्थापित की गई. कार्यक्रम के आचार्य पंडित सत्यप्रकाश दाधीच ने प्राण प्रतिष्ठा करवाई. वहीं, मुख्य यजमान अविनाश खत्री रहे जिन्होंने परिवार के साथ शनिदेव की पूजा अर्चना कर इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई. कार्यक्रम के दौरान साधु संतों के साथ साथ कस्बे के लोग मौजूद थे.