बारां. शिक्षकों के तबादले के विरोध में गुरुवार को बारां जिले के दो स्कूलों में बच्चों ने विरोध प्रदर्शन (protest in Baran against Transfer of Teacher) किया. करीब दो घंटे तक विद्यार्थियों ने स्कूल गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विद्यार्थियों की समझाइश की.
जानकारी के मुताबिक जिले के अटरू क्षेत्र के कुंजेड़ गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के तबादलों के विरोध में विद्यार्थियों ने गेट पर तालाबंदी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान पंचायत समिति सदस्य प्रीति कंवर से बच्चों ने वार्ता की. इस पर उन्होंने मदद का भरोसा दिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल से बीते एक महीने में 7 शिक्षकों का ट्रांसफर हो गया. वहीं प्राचार्य का भी तबादला बुधवार को हो गया. लेकिन इनके बदले यहां शिक्षक नहीं लगाए गए.
पढ़ें. प्रोफेसर के तबादले से गुस्साए छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर जड़ा ताला, किया प्रदर्शन
इसके विरोध में विद्यार्थियों ने रैली निकालते हुए प्रदर्शन किया. साथ ही स्कूल गेट पर ताला जड़ दिया. विद्यार्थियों की समस्या को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से वार्ता हुई. इसके बाद विधायक पानाचंद मेघवाल को समस्या से अवगत कराया गया. बाद में आश्वासन के बाद स्कूल गेट का ताला खोला गया. वहीं, इकलेरा में भी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यापक के तबादले को लेकर बच्चों ने विरोध जताया. विद्यार्थियों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.