छबड़ा (बारां). लॉकडाउन के दौरान जिले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और पीडब्लूडी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल बुधवार रात उस वक्त खुलती नजर आई, जब छबड़ा इलाके में निर्माणाधीन पुलिया की छत डालते समय छत के गिर जाने से 8 मजदूर दब कर बुरी तरह घायल हो गए. ये मामला छबड़ा जेपला गांव का है.
इस गांव में ठेकेदार पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद मजदूरों से रात में काम करवा रहा था. ठेकेदार की ऐसी हरकत कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जहां एक ओर उसके साथ-साथ अन्य मजदूरों की जान के लिए खतरा थी. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन की लापरवाही भी स्पष्ट तौर पर सामने आ गई है.
इस लापरवाही के दौरान देर रात निर्माणाधीन पुलिया की छत गिर गई और उसके नीचे 8 मजदूर दब गए. सूचना पर मौके पर पहुंची बापचा पुलिस और ग्रमीणों ने छत के नीचे दबे सभी मजदूरों को निकालकर छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया. वहीं, गंभीर तौर पर घायल एक मजदूर को कोटा रेफर किया गया है.
पढ़ें: डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 350 बेड का कोविड-19 अस्पताल शुरू, जल्द मिलेगी कोरोना जांच की मशीन
हादसे के बाद गांव की सरपंच भावना सिंह सहित ग्रामीणों ने लॉकडाउन के बावजूद ठेकेदार द्वारा पुलिया के घटिया निर्माण को गलत बताया. साथ ही कहा कि पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों पर ठेकेदार से मिलीभगत कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. सभी ने कहा कि पुलिया के निर्माण के लिए ठेकेदार को दी गई समय अवधि के पूरी हो जाने के बावजूद अधिकारी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. वहीं, ठेकेदार लॉकडाउन होने के बावजूद पुलिया निर्माण का कार्य रात के वक्त करवा रहा था.