कोटा. ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर के नेशनल हाईवे 27 पर आज एक भीषण हादसा (Road Accident in Baran) बारां जिले में हुआ है. सड़क हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 15 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. दुर्घटना में अंता इलाके के हनोतिया निवासी 65 वर्षीय भूली बाई, हनुमंत खेड़ा निवासी 55 वर्षीय चंद्रकला, 60 वर्षीय रामकरण सेन और बामन खेड़ा निवासी 40 वर्षीय सुशीला की मौत हुई है. शवों का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया है.
बारां कोतवाली थाना के एसएचओ मांगी लाल यादव ने बताया कि नेशनल हाईवे 27 पर एक ट्रैक्टर की ट्रेलर से टक्कर (Road Accident in Baran) हो गई. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठे चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी बारात में शामिल होकर लौट रहे थे. हादसे में तीन महिलाएं और एक पुरुष की मौत हुई है. साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली में शामिल 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है.
पढ़ें- Road accident in Udaipur: बोरिंग मशीन की गाड़ी की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौत
मांगी लाल यादव ने बताया कि यह घटना बारां सदर थाने के नेशनल हाईवे 27 पर स्थित एसकेजी फैक्ट्री के नजदीक हुई है. यह बारात बटावदा से शादी समारोह के बाद वापस हनुवतखेड़ा लौट रही थी. दुर्घटना के बाद काफी देर तक सड़क पर शव पड़ी रही और घायल तड़पते रहे. घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद बड़ी संख्या में लोग उनको संभालने पहुंचे. हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए. वहीं, जिस ट्रेलर से दुर्घटना हुई है उस पर भी 6 ट्रैक्टर रखा हुआ था. घटना में ट्रेलर चालक भी गंभीर रूप से घायल है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे की सूचना मिलने पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है. गहलोत ने ट्वीट कर बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की मृत्यु दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें और दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
पढ़ें.Road Accident in Dholpur:धौलपुर में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत , बेटी घायल
ट्रेलर में पीछे से मारी टक्कर : पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर चालक नरेश मीणा ने पुलिस को जानकारी दी कि करीब 20 से 25 बाराती उसके ट्रैक्टर में सवार थे. ट्रेलर ने ट्रैक्टर को जोड़दार टक्कर मारी और उसमें सवार सभी लोगों को कुचलता हुआ डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन में चला गया. सूचना पर एसपी कल्याण में मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे के बारे में जानकारी ली. एसपी मीणा ने बताया कि एक ट्रोले के अंदर ट्रैक्टर भरे हुए थे. ट्रैक्टर ट्रॉली दो भागों में बट गई. ये सभी बराती बटावदा से शादी समारोह के बाद वापस अंता के हनुवतखेड़ा लौट रहे थे. घटना सुबह साढ़े छह बजे की बताई गई है.
-
बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2022बारां में कोतवाली क्षेत्र में कोटा रोड, एनएच 27 के पास हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मृत्यु दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 10, 2022
यह हुए है घायल, दो कोटा रेफर : सदर थाना एसएचओ राजेश खटाना ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल 4 वर्षीय नन्नू मीणा और 70 वर्षीय चतुर्भुज मीणा को गंभीर घायल होने पर कोटा रेफर कर दिया है. इस दुर्घटना में अन्य घायलों में अंता के हनोतिया निवासी 19 वर्षीय सुनीता, 30 वर्षीय सावित्री, 9 वर्षीय खुशबू, हनुवंतखेड़ा निवासी 55 वर्षीय कालीबाई, 13 वर्षीय कशिश, 13 वर्षीय जिया, 27 वर्षीय ज्योति, आखेड़ी निवासी 65 वर्षीय धनी बाई, सुंदलक निवासी 35 वर्षीय सुल्तान मीणा, बामनहेड़ा निवासी 17 वर्षीय नरेंद्र मीणा और ट्रक ड्राइवर हरियाणा निवासी शहदुल शामिल हैं.