बारां. जिले सहित मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के चलते हुए पार्वती नदी उफान पर है. सोमवार 26 जुलाई को बारां सदर थाना क्षेत्र के गुगलहेड़ी गांव के समीप करीब 10 से अधिक महिलाएं खेत पर काम कर रही थी. अचानक पार्वती नदी में सोमवार को पानी आ गया जिसके चलते महिलाओं ने टापू पर जाकर अपनी जान बचाई.
सोमवार से ही महिलाएं पार्वती नदी के टापू पर गूगलखेड़ी गांव के समीप फंसी हुई थी. प्रशासन की सूचना पर मंगलवार 27 जुलाई को बारां से रेस्क्यू टीम और बारां तहसीलदार प्रशासन मौके पर पहुंचकर महिलाओं का रेस्क्यू किया.
प्रशासन से सूचना मिलने पर मंगलवार 27 जुलाई को बारां से रेस्क्यू टीम और बारां तहसीलदार मौके पर पहुंचे और महिलाओं को रेस्क्यू किया. बारां तहसीलदार अब्दुल अजिज ने बताया कि महीलाओं का रेस्क्यू किया गया है.
ग्रामीण बता रहें हैं कि टापू पर महीलाएं है जो सोमवार को खेत पर काम करने के लिए गई थी, अचानक पार्वती नदी में पानी आने के कारण वहीं फंस गई थी. बारां की पार्वती नदी में उफान आने के कारण करीब 10 से अधिक महिलाए टापू पर फंस गई थी. यह महिलाएं करीब 24 घंटे तक टापू पर फंसी रही.