बारां. आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियों ने चुनावी जद्दोजहद शुरू कर दी है. अब नामांकन में महज़ एक दिन ही बाकी है इस सिलसिले में खाद्य मंत्री और बारां ज़िला प्रभारी मंत्री रमेश चन्द मीणा छबड़ा पहुंचे. उनके साथ बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल भी छबड़ा पहुंचे. जहां एक निजी होटल में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
बता दें कि मंत्री मीणा ने निकाय चुनावों में वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों से चर्चा की. उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी को भी श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि भाजपा ने 370 और 35 ए पर वोट मांगे है.
पढ़ेंः जयपुर : पुलिसकर्मियों को दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ, 'मेरी खाकी, मेरी शान' भी वीडियो हुआ लॉन्च
पूर्व विधायक करण सिंह राठोड़ ने सभा को सम्बोधित करते हुए इशारों-इशारों में अपनी ही पार्टी के उन नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि कांग्रेस में रह कर दूसरी पार्टी की मदद करने वाले आज ही पार्टी छोड़ सकते है.