अंता (बारां). क्षेत्र में अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन चोरी छुपे अवैध बजरी का खुलेआम कारोबार किया जा रहा है. पुलिस द्वारा सख्ती बरते जाने के बावजूद भी खनन माफियों पर कोई असर दिखाई देता हुआ नजर नहीं आ रहा है. इस कड़ी में शुक्रवार को पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक अवैध बजरी से भरे ट्रोले को पकड़ा गया.
डीएसपी जिनेंद्र जैन ने बताया की शुक्रवार रात्रि को गश्त के दौरान अवैध बजरी से भरे हुए एक ट्रोले को रोक कर पूछताछ की गई. उसके पास ट्रोले से सम्बंधित कागजात नहीं थे. बाद में ट्रोले की जांच की गई तो उसमें अवैध बजरी भरी हुई थी.
इस पर ट्रोले को पकड़कर थाने में खड़ा कराया गया. साथ ही माइनिंग विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया है. बता दे कि पूर्व में भी रायपुरिया में अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रोली के मामले में पुलिस पर पथराव कर पुलिस जीप के शीशे फोड़ दिए गए थे.