बारां. अटरू थाना क्षेत्र के खुरी में 16 मई की रात को हुई अनिता मीणा की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के बोकड़ा भेसड़ा के समीप पेट्रोल पंप के पीछे खडीला गांव के नाले में छुपे होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मय जाब्ते के पंहुच कर आरोपी पति को दबोच लिया.
बता दें कि, 16 मई की रात को आरोपी मुकेश मीना ने अपनी पत्नी की सरिये और कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी. आरोपी ने अपनी पत्नी पर लोहे के सरिये से जब तक वार किए थे, तब तक उसकी मौत नहीं हो गयी. इस दौरान उसके 10 साल के लड़के ने घटना स्थल से भाग कर अपने ताऊ के घर पंहुच कर घटना की जानकारी दी थी. लेकिन जब तक गांव वाले घटना स्थल पर पंहुचते तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया था.
पढ़ेंः लॉकडाउन में समय का सदुपयोग, प्रोफेसर ने उकेरी नागौर किले की खूबसूरत पेंटिंग्स
आरोपी की तलाश में पुलिस ने 5 टीमें गठित कर जगह-जगह भेजी थीं. लेकिन, आरोपी पति पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ रहा था. इस दौरान वो बुधवार को नाले में पानी की तलाश में भटक रहा था. तभी वहां मौजूद महिलाओं ने उसे पहचान लिया और सूचना पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल आरोप से पत्नी की हत्या को लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त किए गए हथियार को भी बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.