ETV Bharat / state

बारां: पुलिस ने गैंग के 3 सरगनाओं को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

बारां जिले के अंता में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से तीनों आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके.

चोरी गैंग के सरगना गिरफ्तार, Gangster gangster arrested
चोरी गैंग के 3 सरगना गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:57 PM IST

अंता (बारां). क्षेत्र में पुलिस द्वारा चोरी गैंग के 3 सरगनाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. जिनमें से 2 आरोपियों पर कोटा, बारां में चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज है.

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायन मीना ने बताया कि चोरी के मामले में अंता निवासी दीपक उर्फ बबलू नागर, शाहिद पठान और कोटा निवासी शेरू खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शाहिद से चोरी का तांबा बेचने के 20 हजार रुपये और दीपक से चोरी का तांबा बेचने के 30 हजार रुपये बरामद किए गए है.

मीना ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए दीपक नागर और शाहिद पठान शातिर अपराधी है, जो मोगिया जाति के लोगों से चोरियां करवाते है. उन्होंने बताया कि दीपक उर्फ बबलू पर चोरी और नकबजनी के 8 मामले दर्ज है. वहीं शाहिद पर चोरी और नकबजनी के 16 मामले कोटा और बारां में दर्ज है.

आरोपी चोरी का तांबा और एल्युमिनियम कोटा में कबाड़ियों को बेचते थे. पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके.

पढ़ेंः कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

इससे पूर्व पुलिस द्वारा चोरी के मामले में सांकली निवासी जगदीश मोग्या, सरकन्या निवासी राजू मोग्या और रायथल निवासी मुकेश मोग्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फरार आरोपी रघुवीर की तलाश की जा रही है.

अंता (बारां). क्षेत्र में पुलिस द्वारा चोरी गैंग के 3 सरगनाओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. जिनमें से 2 आरोपियों पर कोटा, बारां में चोरी और नकबजनी के कई मामले दर्ज है.

द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायन मीना ने बताया कि चोरी के मामले में अंता निवासी दीपक उर्फ बबलू नागर, शाहिद पठान और कोटा निवासी शेरू खान उर्फ बंटी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही शाहिद से चोरी का तांबा बेचने के 20 हजार रुपये और दीपक से चोरी का तांबा बेचने के 30 हजार रुपये बरामद किए गए है.

मीना ने बताया कि चोरी के मामले में पकड़े गए दीपक नागर और शाहिद पठान शातिर अपराधी है, जो मोगिया जाति के लोगों से चोरियां करवाते है. उन्होंने बताया कि दीपक उर्फ बबलू पर चोरी और नकबजनी के 8 मामले दर्ज है. वहीं शाहिद पर चोरी और नकबजनी के 16 मामले कोटा और बारां में दर्ज है.

आरोपी चोरी का तांबा और एल्युमिनियम कोटा में कबाड़ियों को बेचते थे. पुलिस द्वारा तीनो आरोपियों को 2 दिन के रिमांड पर लिया गया है. जिससे पूछताछ में अन्य चोरियों का भी खुलासा हो सके.

पढ़ेंः कोरोना से जंग में डटा कांस्टेबल मिला Corona Positive, प्रदेश में पुलिसकर्मी के संक्रमित पाए जाने का पहला मामला

इससे पूर्व पुलिस द्वारा चोरी के मामले में सांकली निवासी जगदीश मोग्या, सरकन्या निवासी राजू मोग्या और रायथल निवासी मुकेश मोग्या को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फरार आरोपी रघुवीर की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.