शाहबाद (बारां). पंचायत समिति के आदिवासी अंचल क्षेत्र की शक्तिपीठों पर रामनवमी पर्व पर भी सन्नाटा पसरा रहा. पहले श्रद्धालुओं की काफी तादाद में भीड़ हुआ करती थी. लेकिन अब कोरोना वायरस फैलने से लॉकडाउन के चलते मंदिरों पर श्रद्धालुओं के आने-जाने पर पाबंदी लगी हुई है.
ऐसे में श्रद्धालुओं ने घर में ही विशेष पूजा-अर्चना कर रामनवमी पर्व मनाया. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपने शुभचिंतकों को रामनवमी पर्व की बधाई दी. शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र के राजपुर स्थित कोटरागढ़ शाहबाद स्थित नगरकोट दरबार, सीताबाड़ी स्थित कंकाली पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश राजस्थान सीमा के नजदीक स्थित निहाल देवी, मोराई दरबार हित अन्य शक्तिपीठों पर चैत्र नवरात्रि महापर्व के मौके पर कई प्रकार के आयोजन होते थे. भजन-कीर्तन आदि के आयोजन कन्या भोज आदि के आयोजन किए जाते थे.
लेकिन इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मंदिरों में सन्नाटा पसरा रहा. पुलिस प्रशासन मंदिरों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रही. कहीं पर किसी प्रकार के आयोजन देखने को नहीं मिले. मंदिरों में सिर्फ पुजारी ही पूजा-अर्चना करते दिखाई दिए.
पढ़ें: बारां: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए छबड़ा उप कारागृह से पैरोल पर 20 कैदी रिहा
श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठों के किए ऑनलाइन दर्शन
शाहबाद स्थित नगरकोट दरबार राजपुर स्थित कोटरागढ़ दरबार आदि मंदिरों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर लॉकडाउन के चलते पूर्ण पाबंदी देखने को मिली. वहीं मंदिर के महंत और पुजारियों ने शक्तिपीठों के सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दर्शन कराए. साथ ही विशेष पूजा-अर्चना कर लाइव दर्शन किए. आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना वायरस बीमारी को लेकर लोग काफी सतर्कता बरतते दिखाई दे रहे हैं.