छबड़ा (बारां). राजस्थान पटवार संघ से पूर्व में हुए समझौते को लागू नहीं किए जाने के विरोध में शनिवार को पटवार संघ उप शाखा के कार्मिकों ने सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की.
मंडल के जिला अध्यक्ष हरिओम भार्गव ने बताया कि सरकार ने पूर्व में राजस्थान पटवार संघ से विभिन्न मांगों को लेकर समझौता किया था. जिसे अभी तक लागू नहीं किया गया है. जिससे सम्पूर्ण राज्य के पटवारियों में रोष व्याप्त है.
पढ़ेंः स्वायत्त शासन विभाग स्ट्रीट वेण्डर्स को योजनाओं का लाभ देने के लिए अभियान चलाएं: सीएम गहलोत
सरकार पटवारियों के वेतन विसंगति और वेतन सुधार हेतु कोइ नीतिगत निर्णय नहीं ले रही है. जिसके चलते सम्पूर्ण राज्य के पटवारियों में रोष व्याप्त है. वहीं जिला अध्यक्ष भार्गव ने कहा कि 13 सितंबर तक अगर सरकार कोई निर्णय नहीं लेती है तो उग्र आंदोलन को लेकर आगामी रणनीति तय की जाएगी.