बारां. जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर के पास एनटीपीसी के पिछवाड़े में शुक्रवार को झाड़ियों में एक बुजुर्ग का नर कंकाल मिला. जिसकी शिनाख्त अंता निवासी चतुर्भुज माली के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर नर कंकाल का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
इस मामले में द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि अंता निवासी चतुर्भुज 15 जून से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों ने 18 जून को अंता थाने में दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को उसका नर कंकाल दायीं मुख्य नहर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक की पहचान मृतक के पुत्र मोहन लाल ने जूते, धोती और कमर में बंधी कनकती से की.
पढ़ें- चालक की लापरवाही पड़ सकती थी जान पर भारी, अंडरब्रिज में भरे गंदे पानी में डूबी कार
पुलिस ने घटनास्थल पर डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार को सोरखंड निवासी अशोक कुमार ने थाने पर सूचना दी थी कि उसके ससुर चतुर्भुज माली का नर कंकाल नहर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जो 15 जून से घर से लापता थे. साथ ही बताया कि मृतक की गुमशुदी की रिपोर्ट अंता थाने पर दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की.