ETV Bharat / state

बारां: 15 जून से लापता बुजुर्ग का झाड़ियों में मिला नर कंकाल

बारां के अंता में 15 जून से लापता बुजुर्ग का नर कंकाल मुख्य नहर के पास झाड़ियों में मिला. मृतक के पुत्र ने जूते, धोती और कमर में बंधी कनकती से पहचान की. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर नर कंकाल का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.

Body found in Baran, Male skeleton found in Anta
15 जून से लापता बुजुर्ग का नर कंकाल झाड़ियों में मिला
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 8:44 PM IST

बारां. जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर के पास एनटीपीसी के पिछवाड़े में शुक्रवार को झाड़ियों में एक बुजुर्ग का नर कंकाल मिला. जिसकी शिनाख्त अंता निवासी चतुर्भुज माली के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर नर कंकाल का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

15 जून से लापता बुजुर्ग का नर कंकाल झाड़ियों में मिला

इस मामले में द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि अंता निवासी चतुर्भुज 15 जून से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों ने 18 जून को अंता थाने में दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को उसका नर कंकाल दायीं मुख्य नहर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक की पहचान मृतक के पुत्र मोहन लाल ने जूते, धोती और कमर में बंधी कनकती से की.

पढ़ें- चालक की लापरवाही पड़ सकती थी जान पर भारी, अंडरब्रिज में भरे गंदे पानी में डूबी कार

पुलिस ने घटनास्थल पर डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार को सोरखंड निवासी अशोक कुमार ने थाने पर सूचना दी थी कि उसके ससुर चतुर्भुज माली का नर कंकाल नहर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जो 15 जून से घर से लापता थे. साथ ही बताया कि मृतक की गुमशुदी की रिपोर्ट अंता थाने पर दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की.

बारां. जिले के अंता में दायीं मुख्य नहर के पास एनटीपीसी के पिछवाड़े में शुक्रवार को झाड़ियों में एक बुजुर्ग का नर कंकाल मिला. जिसकी शिनाख्त अंता निवासी चतुर्भुज माली के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर नर कंकाल का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

15 जून से लापता बुजुर्ग का नर कंकाल झाड़ियों में मिला

इस मामले में द्वितीय थानाधिकारी लक्ष्मीनारायण मीना ने बताया कि अंता निवासी चतुर्भुज 15 जून से घर से लापता था. जिसकी गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों ने 18 जून को अंता थाने में दर्ज कराई गई थी. शुक्रवार को उसका नर कंकाल दायीं मुख्य नहर के पास झाड़ियों में पड़ा मिला. मृतक की पहचान मृतक के पुत्र मोहन लाल ने जूते, धोती और कमर में बंधी कनकती से की.

पढ़ें- चालक की लापरवाही पड़ सकती थी जान पर भारी, अंडरब्रिज में भरे गंदे पानी में डूबी कार

पुलिस ने घटनास्थल पर डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. बता दें कि शुक्रवार को सोरखंड निवासी अशोक कुमार ने थाने पर सूचना दी थी कि उसके ससुर चतुर्भुज माली का नर कंकाल नहर के पास झाड़ियों में पड़ा हुआ है, जो 15 जून से घर से लापता थे. साथ ही बताया कि मृतक की गुमशुदी की रिपोर्ट अंता थाने पर दर्ज कराई गई थी. जिस पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर कार्रवाई की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.