बारां. विश्व के नर्सिंग दिवस के अवसर पर राजकीय अस्पताल में नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई. मरीजों के लिए ठंडे पानी की मुहिम वरदान साबित हो रही है. भीषण गर्मी के बीच नर्सिंग कर्मियों का यह प्रयास मरीज और उनके तीमारदारों के लिए वरदान साबित हो रहा है.
राजकीय अस्पताल में लोगों की समस्या को देखते हुए बारां अस्पताल के नर्सिंग कर्मचारियों ने राजकीय अस्पताल के परिसर में एक मुहिम की शुरुआत की है. नर्सिंगकर्मी भीषण गर्मी में लोगों को ठंडे पानी की व्यवस्था दे रहे हैं. यहां रोजाना 100 से डेढ़ सौ ठंडे पानी के कैंपर की व्यवस्था नरसिंह कर्मचारियों द्वारा की जाती है.
इस मुहिम में नर्सिंग कर्मचारी ही नहीं बल्कि अब सामाजिक कार्यकर्ता भी आगे आने लगे हैं. रोजाना इस समाज सेवा के कार्य में करीब ढाई हजार रुपए से लेकर 3 हजार रुपए तक का खर्चा होता है, जिसमें नर्सिंग कर्मचारी तो अपना सहयोग करते ही हैं, साथ में सामाजिक कार्यकर्ता भी अपनी भूमिका निभाते हैं.
नर्सिंग कर्मचारियों द्वारा शुरू की गई इस मुहिम में अब कुछ लोग विशेष मौकों पर अपने खास दिन को इस जन सेवा के कार्य में और खास बना देते हैं. जन्मदिन हो या शादी की वर्षगांठ इन अवसरों पर कुछ लोग फिजूलखर्ची को छोड़कर अब जन सेवा में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
राजकीय अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर वर्षा बागरी ने अपने पति डॉक्टर पुरुषोत्तम के साथ शादी की वर्षगांठ पर हॉस्पिटल परिसर में जन सहयोग के कार्य में भागीदारी निभाई. डॉक्टर दंपत्ति ने करीब 50 कैंपर का सहयोग प्रदान किया है. डॉक्टर का कहना है कि इस कार्य में उन्हें बेहद खुशी मिली है. उनका मानना है कि इस तरह की मुहिम लगातार जारी रहनी चाहिए, जिससे लोगों को सुविधा मिल सके.