अंता (बारां). जिले के अंता में सांसद दुष्यंत सिंह ने बरखेड़ा के आदर्श विद्या मंदिर में सोमवार को सांसद कोष से 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण किया. साथ ही सभागार भवन के लिए 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा भी की. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी विद्यारतन गालव ने की. वहीं, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी हजारीलाल शिवहरे थे.
इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में शिक्षा की गुणात्मकता पर ध्यान देना जरूरी है. इस जिम्मेदारी को आदर्श विद्या मंदिर सीमित संसाधनों के बावजूद अच्छे तरीके से निभा रहे हैं. उन्होंने इस अवसर पर अंता में संचालित आदर्श विद्या मंदिर में सभागार के निर्माण के लिए अपनी सांसद निधि से 15 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की.
सांसद सिंह ने वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों की शारीरिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे मैं किसी ग्रामीण स्कूल में ना होकर शहर की साधन संपन्न संस्था में बैठा हूं. उन्होंने इस अवसर पर विशिष्ट योगदान के लिए अध्यापिकाओं और शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भेंट किए.
इस दौरान विद्या भारती के संगठन मंत्री शिवप्रसाद ने भी अपने संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर जिला प्रमुख नंदलाल सुमन, भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व विधायक ललित मीणा, प्रधान मंजू दाधीच, रामेश्वर खंडेलवाल, प्रेमनारायण गालव, चंद्रप्रकाश विजय, आनंद गर्ग, राधे श्याम सिंगोदिया, ओम सोनी ‘मधुर’, यशवंत मारग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.