छबड़ा (बारां). राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर की तैयारियों को लेकर छबड़ा एडीजे स्वेता गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान बैठक में एसीजेएम राजेश मीणा अभिभाषक परिषद और अधिवक्ताओं सहित अन्य लोगों ने भाग लिया. वहीं, शिविर की तैयारियों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए.
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बारां के निर्देशानुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति छबड़ा श्वेता गुप्ता (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की ओर से दिनांक 10 अप्रैल 2021 को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में एसीजेएम मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीना, अध्यक्ष अभिभाषक परिषद, भगवान कृष्ण बलरिया और वरिष्ठ अधिवक्ता गण अधिवक्तागण कृष्ण गोपाल भार्गव, अब्दुल हसीब आलम, उमाशंकर गोस्वामी के साथ बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में पूर्ण सहयोग करने के बारे में चर्चा की गई.
वहीं, लोक अदालत के दिन अभिभाषक परिषद के सभी अधिवक्ता गणों को उपस्थित होकर लोक अदालत का सफल आयोजन किए जाने के निर्देश दिए गए. साथ ही राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए प्री काउंसलिंग में अधिक से अधिक प्रकरणों में किए जाने के बारे में चर्चा की गई और अधिवक्ता गण और पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत में आवश्यक रूप से उपस्थित होकर लोक अदालत की भावना से राजीनामा करने के लिए चर्चा की गई.
पढ़ें- बारां: नशीले पदार्थ के साथ नकदी समेत एक आरोपी गिरफ्तार
इससे पहले 23 फरवरी 2021 को गुप्ता की ओर से छबड़ा के बैंकर्स के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी बैंकर्स को उपस्थित होकर लोक अदालत का सफल आयोजन किए जाने बाबत निर्देश दिए थे और अधिक से अधिक प्री लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा कर पाए जाने के बारे में चर्चा की गई थी.