बारां. सदर थाना क्षेत्र में एक महिला ने नरेगा संविदाकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया (Married woman accused man of raping her in Baran) है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ सदर थाने में धारा 376, 342 व एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अनुसंधान जिनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र की एक महिला ने एसपी को परिवाद देकर बताया कि वह नरेगा जॉब कार्ड आनलाइन कराने के लिए नरेगा संविदाकर्मी महेश चन्द के क्वार्टर पर गई थी, जहां उसने कमरे की कुंदी लगाकर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किया. उसी समय महिला का पति भी शौच के लिए वहां गुजर रहा था. उसने आरोपी से कुंदी खुलवाई, तो आरोपी वहां से फरार हो गया. मामले में मौका मुआयना कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. जांच एससी-एसटी सेल के उपाधीक्षक श्योराजमल मीणा को सौंपी गई है. अग्रिम कार्रवाई के तहत पीड़िता का मेडिकल मुआयना कराया जाएगा.
पढ़ें: Rape Case in Jodhpur : बहू ने चाचा ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज