बारां. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में मासूम की नृशंस हत्या के विरोध में बारां में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया. डॉक्टर बरदानिया की गली से शुरू हुई रैली प्रताप चौक पहुंची. यहां शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी जाहिद अनवर के पुतले का दहन किया.
शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए जमकर नारेबाजी की साथ ही फांसी की सजा की मांग की. इस दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आरोपियों को सजा देने की मांग की. शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ऐसे आरोपियों की पत्थरों से पीटकर हत्या कर देनी चाहिए.
युवाओं ने दिया मौन धरना
बारां शहर के प्रताप चौक पर रविवार को शहर के युवाओं ने मौन धरना दिया. इस दौरान धरने में शहरवासी भी जुटे. युवाओं ने करीब 2 घंटे तक मौन धरना दिया और इंसाफ दिलाने के लिए प्रधानमंत्री से हत्यारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की. इस दौरान युवाओं ने न्यायालय पर विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट मामले में बिना किसी देरी के जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी की सजा देगा. इस दौरान बड़ी तादाद में लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.