छबड़ा (बारां). अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रीति नायक ने सोमवार को उपकारागृह छबड़ा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल में बंदियों के बारे में जानकारी ली.
तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्षा प्रीति नायक ने बताया कि उप कारागृह छबड़ा में पिछले दिनों में 27 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव के केसेज आए थे. जेलर ने बताया है कि इनकी दोबारा कोरोना की जांच करवाने पर सभी की नेगेटिव रिपोर्ट आई है. निरीक्षण के दौरान प्रीति नायक ने प्रत्येक बंदी से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को सुना.
उन्होंने बंदियों को निर्देश दिए हैं कि यदि किसी को खांसी, जुकाम या बुखार हो तो वो तुरंत जेलर को बताएं. जिससे समय पर उपचार शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना बेहद जरूरी है. साथ ही मास्क लगाएं, इसी से बचाव है. उन्होंने जेलर को निर्देश दिए कि समय-समय पर जेल में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें. साथ ही राज्य सरकार की ओर से लागू गाइडलाइन की पालना करें.