बारां. अंता में एक वर्ष से थाने में कैद वर्षों पुरानी बेशकीमती प्रतिमा को रविवार को बड़वा समिति को सुपुर्द किया (Hundreds of years old precious statue kept in the police station) गया. बाद में मूर्ति शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण कराते हुए बड़वा ले जाया गया.
बारां के अंता में एक वर्ष से थाने मे कैद वर्षों पुरानी डेढ़ किवंटल वजनी की बेशकीमती भगवान विष्णु की प्रतिमा को रविवार को बड़वा की पंजीकृत समिति को सुपुर्द किया गया. भगवान विष्णु की प्रतिमा को पुलिस स्टेशन से शोभा यात्रा के साथ नगर भ्रमण कराते हुए बम्बोरी बालाजी धाम पर ले जाया गया. जहां रामदरबार की चल रही प्राण प्रतिष्ठा के बीच भगवान विष्णु का प्रभु राम से सुखद मिलन कराया गया.
बता दें कि गत वर्ष 20 मई को बड़वा तालाब में खुदाई के दौरान वर्षों पुरानी बेशकीमती भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली थी. ऐसे में पुलिस प्रशासन तथा ग्रामीणों के बीच हुए विरोध के चलते पुलिस प्रशासन की ओर से मूर्ति को अंता थाने मे रखवाया गया था. जिसे रविवार को बड़वा समिति को सुपुर्द किया गया.