अंता(बारां). हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी द्वारा राधिका मैरिज गार्डन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें बढ़चढ़ कर रक्तदाताओं ने अपना रक्तदान किया. इस शिविर में तीन सौ यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया.
वहीं शिविर के दौरान जेके लोन कोटा के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एच एल मीणा, एसडीओ जनक सिंह, डीएसपी जिनेंद्र जैन, पलायथा सरपंच प्रियंका नंदवाना, नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा का समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया. इस अवसर पर एसडीओ जनक सिंह ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है. रक्तदान करके किसी को नई जिंदगी दी जा सकती है. ऐसे में इस तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए.
यह भी पढ़ें. 'साली' को बचाने नदी में कूदा 'जीजा', डूबने से हुई मौत
वहीं कोटा जेके लोन ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर एचएल मीना ने अंता चिकित्सालय में ब्लड स्टोरेज चालू करने पर जोर दिया. इस शिविर में पलायथा से भी कई युवक ब्लड देने के लिए शिविर में पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान हाड़ौती ब्लड डोनर सोसायटी के पवन मोहबिया ने सभी का आभार व्यक्त किया.