अंता (बारां). कस्बे में बैंक मैनेजर बन कर ठगी करने का एक मामला सामने आया है. मामले में पचेल खुर्द निवासी गिरिराज मीणा के साथ ऑनलाइन ठगी की गई. बदमाश की ओर से बैंक मैनेजर बन कर 1 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया.
पीड़ित किसान ने बताया कि मेरे पास फोन आया कि मैं एसबीआई बैंक से बैंक मैनेजर बोल रहा हूं और उसने मेरे पेन कार्ड नंबर, जन्मतिथि भी बताई और बोला कि किसी को कोई जानकारी नहीं देनी चाहिए फिर उसने कहा कि तुम्हारे मोबाइल पर जो मैसेज आया है उसमें जो नम्बर है वो बताओ, तो मैंने बात दिया.
पढ़ें- बारां: जूते-चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
इसके बाद मेरे मोबाइल पर 1 लाख रुपए कटने का मैसेज आया और मेरे खाते से लाख रुपए ट्रांसफर हो गए. इस मामले को लेकर पीड़ित की ओर से अंता थाने में मामला दर्ज कराया गया है.