बारां. कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां रजाइयों के नीचे दबने से एक 4 साल के मासूम की मौत हो गई. थानाधिकारी ने बताया कि बारां शहर के संजय कॉलोनी निवासी नरेश अहीरवाल के घर में सामाजिक कार्यक्रम था. सर्दी को देखते हुए घर में टेंट हाउस से कार्यक्रम के लिए रजाई-गद्दे मंगाए गए थे, जिसमें खेलते समय वंश पुत्र नरेश अहीरवाल उम्र 4 वर्ष की रजाइयों के ढेर में दबने से मौत हो गई.
कार्यक्रम के लिए लाई गई थीं रजाइयां : पुलिस ने बताया कि घर में कार्यक्रम के चलते टेंट हाउस से रजाई गद्दे मंगाए थे, जिसमें 4-5 बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान शाम को खेलते-खेलते मासूम रजाइयों के ढेर के नीचे दब गया. अन्य बच्चे सामान्य रूप से खेलते रहे और घर वालों को समय पर पता नहीं चल पाया. काफी समय बाद जब घर वालों को बच्चों के साथ वंश नजर नहीं आया तो अचानक सब लोगों ने बच्चे को ढूंढ़ना शुरू किया. जब रजाइयों के ढेर में तलाश किया, तो तब तक दम घुट जाने से बच्चे की मौत हो चुकी थी.
इसे भी पढ़ें-मजदूरी करने गए थे माता-पिता, घर पर डेढ़ साल के मासूम की बाल्टी में गिरने से मौत
परिवार ने पोस्टमॉर्टम से किया इनकार : परिवार के लोग आनन-फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. ऐसे में पुलिस के द्वारा बिना पोस्टमार्टम कराए शव परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार कर दिया है.