बारां. रेलवे स्टेशन पर स्थित एक टी स्टाल पर मंगलवार को साफ-सफाई करने के दौरान शॉर्ट सर्किट होने से अचानक आग लग (Fire in tea stall in Baran railway station) गई. जिससे कुछ देर के लिए स्टेशन पर अफरा तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं थी. इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ. इस दौरान आ रही मालगाड़ी को भी स्टेशन अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से दूर ही खड़ा करा दिया.
रेलवे सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5:50 बजे मंजुला देवी टी स्टाल की गुमटी में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. जिसे देख रेलवे कर्मचारियों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सुचना दी. मामले की गंभीरता की देखते हुए मात्र 6 मिनट में नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंच गई. दमकलकर्मियों की सूझबूझ से सिर्फ 9 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़ें: अलवर में आग का गोला बना ट्रक, शॉर्ट सर्किट बताई जा रही वजह
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंटीन में सफाई व धुलाई के दौरान बिजली के बोर्ड में पानी चले जाने से स्पार्किंग हो गई. इससे स्टाल में पड़ी प्लास्टिक के रेपर ने आग पकड़ ली. आग पकड़ते ही गुमटी के चारों ओर लगी फाइबर शीटों ने भी आग पकड़ ली. देखते ही देखते गुमटी में रखा सारा सामान जल गया. गुमटी में रखा फ्रीज भी आग की चपेट में आ गया. लगभग 2 लाख रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.