अंता (बारां). क्षेत्र के नेशनल हाइवे 27 पर 3 वाहनों में हुई भिड़ंत के बाद 2 वाहनों में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते दोनों वाहन जलकर खाक हो गए. बाद में 2 दमकलों की सहायता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 27 पर डेरु माता जी के सामने ढाबे के पास एक ट्रेलर (कैप्सूल) खड़ा था. ऐसे में बारां की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने कैप्सूल को टक्कर मार दी. वहीं पीछे से आ रहा एक और ट्रेलर भिड़ गया. जिससे कैप्सूल और ट्रेलर में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
इस दौरान समय रहते वाहन के ड्राइवरों ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई. दूसरी ओर घटना के बाद हाइवे पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस की ओर से धटना स्थल पर पहुंचकर एनटीपीसी और नगर पालिका से 2 दमकलों को बुलाया गया. जिसने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
पढ़ें- धौलपुर में आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा, 3 बच्चों की झुलसकर मौत, जंगल में बकरी चराने गए थे
कार्यवाहक थानाधिकारी रमेश चंद ने बताया कि ट्रेलर का टायर फट जाने से यह दुर्घटना हुई है. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुघटना के बाद नेशनल हाइवे 27 को वन वे किया गया है और क्रेन मशीन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाने का प्रयास किया जा रहा है.