छबड़ा (बारां). विधायक प्रताप सिंह सिंधवी की ओर से पिछले दिनों छबड़ा विकास अधिकारी पर तेलनी पंचायत की महिला सरपंच को तवज्जों नहीं देने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने को लेकर आरोप लगाया गया था. जिसपर लगाए गए आरोपों को सरपंच संघ ने निंदा करते हुए बेबुनियाद बताया है.
जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंधवी की ओर से तेलनी पंचायत में महिला सरपंच चांदनी बाई पर छबड़ा विकास अधिकारी सविता राठौड़ की ओर से जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने और दुर्व्यहार करने सहित मूलभूत सुविधाओं, नरेगा के तहत कार्य नहीं करवाने, पेयजल और पीएम आवास और अन्य बातों को लेकर विधानसभा में उठाए गए प्रश्न और विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी.
इस पर पंचायत समिति के सभागार भवन में सरपंच संघ ने एक बैठक करके विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है. वहीं, दूसरी ओर तेलनी पंचायत की सरपंच चांदनी बाई ने स्वयं बैठक में उपस्तिथ होकर पत्रकारों को दिए बयानों में बताया कि मेरे द्वारा किसी भी तरह की विकास अधिकारी के विरुद कोई शिकायत नहीं की गई है और मेरी पंचायत में सरकार की योजनाओं के मुताबिक सभी कार्य हो रहे हैं.
बारां दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय, कहा- पश्चिम बंगाल में भाजपा बनाएगी सरकार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय शुक्रवार को अपने निजी दौरे पर छबड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निपानिया स्थित अपने कुलदेवता मंदिर पहुंच कर अपनी मां अयोध्या देवी की मूर्ति का अनावरण किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.