अंता (बारां). अंता के समीप देवपुरा में एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हुई वीडियो के मुताबिक कुछ लोग आते हैं और व्यक्ति को घर में से खींचकर बाहर ले जाते हैं. उसके बाद उसके साथ बेरहमी से मारपीट करते हैं. हालांकि इस मामले में पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी रही और कोई कार्रवाई नहीं की. इससे तंग आकर पीड़ित व्यक्ति ने कोर्ट में इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज करवा दिया है.
पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक 20 सितंबर को शाम चार बजे उसी के ही परिवार के करीब आठ लोग इकट्ठा होकर उसके घर पर आए. उसकी बेटी और उसके बाल पकड़कर घसीटते हुए बाहर ले गए. जहां उसके साथ बेहरहमी के साथ मारपीट की गई. हालांकि मारपीट के दौरान वीडियो में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि जिस व्यक्ति के साथ लोग मारपीट कर रहे हैं. वह फफक-फफक कर रो रही है और बचाने की गुहार लगा रही है.
यह भी पढ़ें: अजमेर: शिकायत करना पड़ा भारी, मेडकिल स्टूडेंट ने पुलिस पर लगाए बेवजह मारपीट करने के आरोप
वहीं पीड़ित का कहना है कि इस मामले को लेकर अंता थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. लेकिन आरोपियों की राजनीतिक पहुंच होने के कारण पुलिस ने भी कान में तेल डाले रखा. फिलहाल, बाद में इस्तगासे के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
थानाधिकारी उमेश मेनारिया के मुताबिक यह पारिवारिक मामला है. दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हुआ था. इस मामले पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने धारा- 451, 341, 323 और 34 में मामला दर्ज किया है.