बारां. जिले के अटरू उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय किसान संघ के तत्वावधान में किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताते हुए बाइक रैली निकाली. किसानों ने रैली निकालकर खराब हुई फसलों का मुआवजा सहित अन्य मांगों पर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
कृषि उपज मंडी से रवाना हुई इस बाइक रैली में नारेबाजी करते हुए किसान हाटचोक, मुख्यबाजार, खेडलीगंज चौराहे से उपखंड कार्यालय पहुंचे. जहां किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में फसल खराब होने का मुआवजा देने, अटरू तहसील के पटवारियों को कार्यमुक्त करने, एसबीआई बैंक की ओर से बीमा राशि न काटने ,बिजली बिलों की वसूली रोकने, सहकारी के अवधिपार किसानों को ऋण मुहैया कराने की मांग की गई.
पढ़ें. महिला शिक्षकों की अपेक्षा पुरुष शिक्षकों की संख्या अधिकः रिपोर्ट
किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रधुवीर वैष्णव का कहना कि इस बार लगातार हुई बारिश से क्षेत्र के किसानों की सो फीसदी फसलें नष्ट हो गयी हैं. जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. किसानों की इस विकट समस्या को लेकर भारतीय किसान संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार को बाइक रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया है. रैली में प्रमुख रूप से किसान संघ के तहसील अध्यक्ष रघुवीर वैष्णव ,रणवीर सिंह,परमेश्वर शर्मा,आनन्द शर्मा सहित अन्य किसान शामिल थे.