अंता (बारां). कड़ाके की सर्दी किसानों पर अपने कहर बरसा रही है. अंता के ताखा में खेत पर कार्य करने के दौरान सर्दी की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. वहीं मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
बता दें कि धकड़खेड़ी निवासी 40 वर्षीय राम विलास भील नामक युवक शुक्रवार रात्रि अपने खेत की गेंहू की फसल में पानी पिला रहा था. जिसके बाद सीने में दर्द होने के कारण वह खेत पर बेहोश हो गया. बाद में परिजन खेत पर गए तो उन्हें रामबिलास खेत पर पड़ा हुआ मिला. रामबिलास को परिजन अंता चिकित्सालय लेकर आये जहां डॉक्टर की ओर से उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहींशनिवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.
पढ़ेंः Weather Strike: राजस्थान में ठंड का टॉर्चर जारी, देखिए प्रमुख शहरों के तापमान
हेड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने बताया कि धाकड़ खेड़ी निवासी रामबिलास भील रात्रि अपने खेत पर पानी पिला रहा था. इस दौरान सीने में दर्द होने पर वह खेत पर बेहोश हो गया. वहीं परिजन उसे अंता चिकित्सालय लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं क्षेत्र में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ऐसे में रात्रि को खेतों में पानी पिलाई का कार्य करना किसानों के लिए भारी साबित हो रहा है