बारां. छीपाबड़ौद थाना क्षेत्र के एक गांव से मंगलवार शाम अपह्रत हुए 8 वर्षीय बालिका को पुलिस ने 12 घंटे में खोज निकाला है. बालिका की खोज में पुलिस की 10 टीमों में शामिल 150 पुलिसकर्मियों ने 30 सीसीटीवी को खंगाला. पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एसपी विनीत बंसल ने बताया कि छीपाबड़ौद थाने मे एक रिपोर्ट मिली थी. जिसमें बताया गया था कि घर के बाहर खेल रही बालिका को अज्ञात व्यक्ति बाइक से अपहरण कर ले गया. पुलिस ने मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की. जिससे आरोपी के हुलिए का पता लगाकार जांच को आगे बढ़ाया.
बालिका की तलाश में पुलिस की 10 टीमों का गठन किया गया. जिसमें 150 पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही थी. इस बीच जैसे ही आरोपी के कवाई से अटरू की तरफ जाने की सूचना मिली पुलिस टीमों ने उसे घेर लिया. पुलिस ने बालिका को दस्तयाब करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.