अंता (बारां). मौसम बदलने के साथ ही क्षेत्र में डेंगू ने अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. डेंगू से पीड़ित मरीज एक ढाई वर्षीय बालिका की मौत हो गई. बालिका की मौत के बाद हरकत में आए चिकित्सा विभाग की टीम ने वार्ड 8 में जाकर पानी की टंकियों को खाली करवाया तथा कूलरों में दवाइयों का छिड़काव किया. इस वार्ड में दो-तीन जगह लार्वा भी दिखाई दिया. मृतक बालिका के पिता हंसराज गोस्वामी ने बताया कि उसकी ढाई वर्षीय बालिका को अंता अस्पताल में दिखाया गया था.
यह भी पढें- सबके दिलों की होती है मुस्कान बेटियां...कवि सम्मेलन में कवियों ने दी काव्य प्रस्तुतियां
जहां से उसे कोटा ले जाने की सलाह दी गई. बालिका को कोटा ले जाकर इलाज कराया गया. परन्तु डेंगू के चलते बालिका की मौत हो गई. डिप्टी सीएमएचओ एसपी गर्ग ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर टीम गठित करके सर्वे किया जा रहा हैं. दूसरी ओर क्षेत्र में एक पखवाड़े में आधा दर्जन डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं.