अंता (बारां). जिले के अंता में अपनी विवाहिता बेटी की मौत के मामले में एक पिता पिछले 7 महीने से मामला दर्ज कराने को लेकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. मामले को लेकर पिता जिला पुलिस अधीक्षक से लेकर आईजी और मंत्रियों से गुहार लगा चुका है, लेकिन अब तक उसे इंसाफ नहीं मिला है. इस मामले में अब इस्तगासे के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार अंता थाना क्षेत्र में 7 महीने पहले एक विवाहिता ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी. उस समय मृतका के माता-पिता शादी समारोह में दूसरे राज्य गए हुए थे और उनकी दोनों बेटी घर में अकेली थी. मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को पहले उसके चचेरे भाई ने शराब पिलाई और बाद में उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इससे तनाव में आकर उसने खुदकुशी का रास्ता अपना लिया.
पढ़ें- बाड़मेरः पुजारी की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, एसपी ने दिए जांच के आदेश
पीड़िता के पिता ने बताया कि इस घटना को लेकर पुलिस के आलाधिकारियों को भी शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट में इस्तगासा दायर किया गया है. डीएसपी जिनेन्द्र जैन ने बताया कि न्यायालय से प्राप्त इस्तगासे में मृतका के पिता की ओर से उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है, जिसे लेकर मामला दर्ज किया गया है.