अंता (बारां). कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्देश पर चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान के तहत अंता में जिला कलेक्टर इन्द्र सिंह राव के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोरोना जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को कोरोना के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर आमजन को मास्क वितरित किए गए हैं.
कोरोना जागरूकता रैली सीएडी चौराहे से शुरू हुई, जो कोटा बारां रोड से गुजरती हुई पंचायत समिति पहुंची, जहां रैली का समापन किया गया. इस पैदल जन जागरूकता रैली में आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, नगरपालिका कर्मचारियों सहित मेडिकल टीम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें- गुर्जर आरक्षण मामला: सरकार और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के बीच आज होगी वार्ता
जागरूकता रैली के तहत एसडीएम रजत विजयवर्गीय, सीएमएचओ सम्पतराज नागर, तहसीलदार नवनन्द सिंह, डीएसपी जिनेन्द्र जैन, थानाधिकारी उमेश मेनारिया, ब्लॉक सीएमएचओ एस पी गर्ग, नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी अनिल झिंगोनिया ने दुकानों पर जाकर एवं रास्ते में राहगीरों को रोक कर मास्क वितरण किए और उन्हे कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाने भीड़-भाड़ से दूर रहने के लिए प्रेरित किया.