ETV Bharat / state

कैसे पढ़ेगा भविष्यः बारां में 2 साल बाद भी पूरा नहीं हुआ स्कूल का निर्माण कार्य

अंता के बारां में 2 साल से किया जा रहा स्कूल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. इस स्कूल का निर्माण कार्य 14 मई 2018 को शुरू किया गया था. इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी कार्यकारी एजेंसी निर्माण कार्य को पूरा करने में असमर्थ है. कॉलेज के निर्माण कार्य को पूरा कराने को लेकर पूर्व में छात्र संगठन ज्ञापन दे भी दे चुका है.

rajasthan news, बारां न्यूज
2 सालों से नहीं हो पा रहा सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 1:31 PM IST

अंता (बारां). जिले के अंता में 6 करोड़ की लागत से बनने वाला सरकारी कॉलेज 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कम्प्लीट नहीं हो पाया है. ऐसे में कॉलेज के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

2 सालों से नहीं हो पा रहा सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य

पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की ओर से दायीं मुख्य नहर के पास सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. ऐसे में 14 मई 2018 को कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं मिलने और कछुआ चाल से निर्माण कार्य चलने के कारण 2 साल बीत जाने के बावजूद कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जबकि कॉलेज की कार्य समाप्ति अवधि 13 मई 2019 को पूरी हो चुकी है.

rajasthan news, बारां न्यूज
कॉलेज को बनाने के लिए स्वीकृत हुए थे 6 करोड़

कॉलेज के निर्माण को लेकर कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड मांगरोल है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस बी मालव का कहना कि ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कॉलेज का अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इसे लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.

पढ़ें- बारां: सर्राफा व्यापारी से 1.80 लाख की ठगी, असली दिखा कर थमाए नकली गहने

फिलहाल सरकारी कॉलेज गढ़ प्रांगण में स्थित पूर्व मिडिल स्कूल की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. जहां कॉलेज स्तर की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी छात्र संगठन ज्ञापन दे चुके है. इसके बावजूद कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

अंता (बारां). जिले के अंता में 6 करोड़ की लागत से बनने वाला सरकारी कॉलेज 2 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कम्प्लीट नहीं हो पाया है. ऐसे में कॉलेज के छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

2 सालों से नहीं हो पा रहा सरकारी कॉलेज का निर्माण कार्य

पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी की ओर से दायीं मुख्य नहर के पास सरकारी कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 6 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. ऐसे में 14 मई 2018 को कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू किया गया, लेकिन ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं मिलने और कछुआ चाल से निर्माण कार्य चलने के कारण 2 साल बीत जाने के बावजूद कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. जबकि कॉलेज की कार्य समाप्ति अवधि 13 मई 2019 को पूरी हो चुकी है.

rajasthan news, बारां न्यूज
कॉलेज को बनाने के लिए स्वीकृत हुए थे 6 करोड़

कॉलेज के निर्माण को लेकर कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग खण्ड मांगरोल है. सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एस बी मालव का कहना कि ठेकेदार को समय पर भुगतान नहीं होने के कारण कॉलेज का अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है. इसे लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है.

पढ़ें- बारां: सर्राफा व्यापारी से 1.80 लाख की ठगी, असली दिखा कर थमाए नकली गहने

फिलहाल सरकारी कॉलेज गढ़ प्रांगण में स्थित पूर्व मिडिल स्कूल की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है. जहां कॉलेज स्तर की सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण इस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज के निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में भी छात्र संगठन ज्ञापन दे चुके है. इसके बावजूद कॉलेज का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.