छबड़ा (बारां). जिले की छबड़ा नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन ममता सोनी के पति व जिला कांग्रेस महासचिव कांग्रेस नेता गोविंद सोनी दरबार ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा अपने पुराने जर्जर मकान का निर्माण कार्य शुरू करने पर मिले नोटिस के बाद सोनी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पालिका चेयरमैन के कक्ष में धरने पर बैठ विरोध जताया.
जिला महा सचिव सोनी ने नगर पालिका प्रशासन पर पालिका भूमि पर काबिज अतिक्रमियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय उन्हें सरक्षण देने का आरोप लगाते हुए बेशकीमती पालिका भूमि को मुक्त कराने की मांग की तो वहीं दूसरी ओर अपने ऊपर पालिका द्वारा द्वेषता पूर्ण की गई कार्रवाई व थमाए गए नोटिस को को कांग्रेस के कार्यकर्ता का अपमान बताया.
पूर्व चेयरमैन के पति द्वारा एकाएक पालिकाध्यक्ष के कमरे में पहुंच कर धरने पर बैठने से जहां पालिका में हड़कंप मच गया, तो वहीं पालिकाध्यक्ष केसी जैन ने महासचिव से वार्ता कर उनकी मांगों को ध्यान से सुनते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिया गया.